Citizen Charter
नेहरू चिकित्सालय सम्बद्ध बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर
सिटिजन चार्टर
निम्नलिखित सुविधाएं मरीजों के लिए निःशुल्क उपलब्ध हैं
समस्त आकस्मिक सेवांए- 24 x 7 (चौबिसो घंटे)
बर्न वार्ड में ए0सी0 की सुविधा
कैंसर रोगियों का चिकित्सकीय उपचार/जाँच/आदि
प्रसव की सुविधा - 24 x 7 (चौबिसो घंटे)
एन.बी.सी.पी. के अन्तर्गत मोतिया बिन्द की आधुनिक तकनीक द्वारा आपरेशन की सुविधा
लवारिस रोगियों का समस्त उपचार/जाँच/ औषधियां आदि
जनरल वार्डों की सुविधा - 24 x 7 (चौबिसो घंटे)
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा उनके आश्रितों का समस्त उपचार/जाँच/ औषधियां आदि
चिकित्सकीय परामर्श पर दूध अथवा भोजन की उपलब्धता
ए.ई.एस. (दिमागी बुखार) रोगियों का समस्त उपचार/जाँच/औषधियां आदि
मा. सांसदों/विधायकों/पंजिकृत पत्रकारों का समस्त/उपचार/जाँच/औषधिंया आदि
सेन्ट्रल आक्सीजन एवं सक्शन की सुविधा
जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रसूता एवं आशा को वित्तीय सहायता
बी.पी.एल.कार्ड धारक रोगियों का समस्त उपचार /जाँच/औषधियां आदि
जनरेटर की सुविधा
प्रत्येक बुद्धवार एवं शनिवार को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अनुसार टीकारण की सुविधा
राज्य कर्मियों को समस्त उपचार/जाँच/ औषधियां आदि
वाटर कूलर की सुविधा
जे0ई0 के टीकाकरण की सुविधा प्रत्येक बुद्धवार एवं शनिवार को
छात्राओं को समस्त उपचार/जाँच/ औषधियां आदि
कुल सी.टी. स्कैन का 10% निः शुल्क
दूरबीन द्वारा महिला एवं पुरूष नसबन्दी की सुविधा
कैदी रोगियों का समस्त उपचार/जाँच/ औषधियां आदि
बी.पी.एल. कार्ड धारकों को प्रत्येक माह रूपया 1,00,000 तक की दवा गार्जियन्स फार्मेसी के माध्यम से
फिजियोथेरेपी /पी0एम0आर0 की सुविधा
एड्स रोगियों का समस्त उपचार/जाँच /ए0आर0टी0/ अन्य औषधियां आदि
निम्नलिखित सुविधाएं मरीजों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध हैं
बहिरंग विभाग में एक रूपया मात्र पंजीकरण शुल्क में उपचार की सुविधा
डायलेसिस की सुविधा
ई0सी0जी0/ईकोकार्डियोग्राफी/टी0एम0टी0/ इन्डोस्कोपी की सुविधा
शल्यक्रिया की सुविधा
कूल्हा प्रत्यारोपण की सुविधा
ई0ई0जी0/एन0सी0वी0/बेरा जाँच/ए0बी0जी0 जाँच की सुविधा
आत्याधुनिक आई0सी0यू0 की सुविधा
घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा
सामान्य एवं क्रिटिकल केयर एम्बुलेन्स की सुविधा
आत्याधुनिक आई0सी0सी0यू0 की सुविधा
केश प्रत्यारोपण की सुविधा
ब्लड कम्पोनेन्ट एवं रक्त कोष की सुविधा - 24 x 7 (चौबिसो घंटे)
अत्याधुनिक पी0आई0सी0यू0 की सुविधा
काॅस्मैटिक सर्जरी की सुविधा
शल्यक्रिया द्वारा बांझपन का इलाज
अत्याधुनिक एन0एन0यू0 की सुविधा
चिकित्सक के अनुमोदन पर प्राइवेट वार्ड की सुविधा
वेन्टीलेटर की सुविधा
डिजिटल एक्स-रे/एक्स-रे/ अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा
पेसमेकर लगाने की सुविधा
सेन्ट्रल पैथोलॉजी की सुविधा - 24 x 7 (चौबिसो घंटे)
रिवायती दर पर परिजनों के विश्राम हेतु आरोग्य भवन (विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित)
भोजन पकाने हेतु रियायती दर पर गैस चूल्हे (नागरिक सूरक्षा कोर के सहयोग से)
परिसर में पोस्टमार्टम हाऊस (मुख्य चिकित्सा अधिकारी] गोरखपुर के अधीन) क्रियाशील
चिकित्सालय परिसर में वाहन स्टैन्ड
रियायती दर पर भोजन (एन0जी0ओ0 के सहयोग से)
कालेज के मुख्य द्वार पर पुलिस चौकी
रियायती दर पर औषधियां/डिस्पोजेबुल्स
कैन्टीन
सशस्त्र पुलिस गार्ड की - 24 x 7 (चौबिसो घंटे)
बैंक एवं ए0टी0एम0
चिकित्सालय में सुरक्षा र्गाड - 24 x 7 (चौबिसो घंटे) उपलब्ध